
नमस्कार दोस्तो आज हाई कोर्ट ने लखनऊ पोस्टर मामले मे जम कर लताड़ लगायी और कहा की आप कानुन के किस दायरे मे आकर इस तरह किसी की निजता का हनन कर सकते है कोर्ट ने कहा यह सही नही है अगर कोई दोषि है तो उसको कानुन के तहत सजा दी जायेगी आप तो यहा इसराइल का कानुन लागू करना चाह रहे है कोर्ट ने योगी सरकार को फटकारती हुई बोली की आप हर हाल मे सारे पोस्टर तत्काल सभी जगह से निकाल कर रिपोर्ट भेजे।