नमस्कार दोस्तो आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखरी एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत की टिम वापसी करेगी ये बाते आज प्रेस वार्ता मे कप्तान कोहली ने कही कप्तान ने माना की टिम को दुसरा एकदिवसीय मैच जितना चाहिये था पर ये एक खेल है और रोज आप के ही मन मुताबिक चीजे नही होती और दुसरी टिम भी अगर मेहनत कर रही है तो आज उसे नजरन्दाज नही कर सकते है।हर दिन एक नया दीन है और हर गेम का नया प्लान आज के मैच मे हम वापसी कर के वाईट वाश से बचने की कोसिस करेगे और मैदान पर बिना किसी दबाव के जायेगे कोहली ने माना की टिम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाडियो के चोटिल होने की वजह से मुस्किले बडी है पर आप इसको बहाना नही बना सकते ये भी गेम का एक हिस्सा ही है और आप को इसे स्वीकार करना होगा और टिम को टिम भावना से खेलना होगा ना की किसी भी विशेस खिलाडी पर निर्भर होकर।कोहली के अनुसार टिम सही खेल रही है बस ओपनर जोडी को लेकर थोडी दिक्कत है जल्द ही दुर कर ली जायेगी अभी हम सिर्फ आज के मैच पर पुरा फोकस किये हुए है और आखरी एकदिवसीय मैच जीत कर सृखला का समापन करना चाहते है।




वही दुसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा की अब वो अपनी टिम के पटरी पर आने से काफी खुस है और कहा की अभी हम यही टिम से मैदान मे जा रहे है टिम मे कोई बदलाव की तैयारि नही है अभी हम भारत को 3-0 से हरा कर सिरीज़ जितना चाहते है।

आप को ये आर्टिकल कैसा लगा आप कमेंट कर के अवस्य ही बताए।धन्यवाद आपका स्वागत है।