नमस्कार दोस्तो आज दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे है और पहले ही रुझान से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के लक्षण दिखने लगे है जैसे ही रुझान का आना शुरु हुआ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मे खुसी की लहर दौड गयी अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्ली वशियो को आभार प्रकट करता हूँ कहा और कहा की मेरी सरकार हमेशा गरीब और मधयम वर्ग के लिये काम करती रहेगी। उन्होने कहा की ये जनता की ही जीत है जनता ने भाजपा की लोगो को तोडने की राजनीति कामयाब नही हो पायी लोगो को रोजगार की जरुरत है वही इस रुझान के आने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है की आप।इन्तज़ार करे रिजल्ट अभी बाकी है उनको अभी जीत की उम्मीद बनी है दुसरी तरफ कांग्रेस ने कहा है की वो शुरु से ही लडाई मे नही थी वो बस भाजपा को रोकना चाहती थी और रोक दिया वैसे दोस्तो देखा जाये तो जनता ने भाजपा की नीतियो को नकार दिया है जीस तरह से बेरोजगारी बडी है और अर्थवयवस्था गिरी है भाजपा के शासन मे वो लोगो के गुस्से की वजह बनी केजरीवाल ने कहा अब लोग भाजपा की तोडने हिन्दू मुस्लमा की राजनीति से ऊब गये है अब लोगो को रोजगार की जरुरत है जो भाजपा नही दे पायी उन्होने कहा की आप सिर्फ लोगो को जाती धरम के नाम पर ज्यादा दिन बेवकूफ नही बना सकते लोगो को रोजगार की जरुरत है और काम आम आदमी पार्टी की सरकार ही कर सकती है।दोस्तो अगर आप भी आप आदमी की सरकार बनने से खुस हैं तो कमेंट्स में जरुर करे एव फालो अवश्य ही करे।धन्यवाद आपका स्वागत है।



दोस्तो आप ने दिल्ली चुनाव के रुझान देख चुके होगे और अब ये साफ हो गया है की दिल्ली मे एक बार फिर आप की सरकार आ चुकी है और एक बार फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होगे।